Kappa Variant – पूरे देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। केन्द्र व राज्य सरकारें हॉस्पिटल्स का निर्माण, बेड्स की क्षमता व ऑक्सीजन प्लांट लगवाने पर ज़ोर दे रही हैं। इस बीच शुक्रवार को लखनऊ में Kappa Variant के दो सैंपल मिले हैं।
कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग को लगातार बढ़ाने के निर्देश दिए।
वहीं, इस बैठक में उन्हें बताया गया कि ‘बीते दिनों KGMU, लखनऊ में 109 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 सैंपल में कोविड की दूसरी लहर वाले पुराने डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि ही हुई है, जबकि 02 सैम्पल में Kappa Variant पाया गया।’
