मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में नए सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद पीएम मोदी उठे और अपने मंत्रियों का परिचय कराना शुरू किया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पीएम ने कहा कि वे सोचकर आए थे कि आज सदन में उत्साह का माहौल होगा मगर ऐसा नहीं हुआ। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी विपक्ष को खूब सुनाया।
विपक्ष पर बरसे पीएम, राजनाथ ने भी लताड़ा
विपक्षी सांसदों के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्रिपरिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता। लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।”
