breaking news

कोलकाता – फर्जी आईएएस के बाद अब फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

कोलकाता

फर्जी आईएएस देबंजन देव के बाद फर्जी आईपीएस गिरफ्तार। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि राजश्री भट्टाचार्य उर्फ ​​बाबई नाम के फर्जी आईपीएस अधिकारी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।

 

उसी समय उसके सुरक्षा गार्ड और वाहन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाला शख्स नीली बत्ती वाली कार में घूमता था।

 

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजश्री ने एनआईए में स्पेशल मिशन पर होने का दावा किया है। कथित तौर पर फर्जी आईपीएस ने पुलिस केस में एक व्यक्ति को फांसी पर लटकाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की।

Share from here