पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, ‘ये सौजन्य भेंट है।
सीएम ममता बनेर्जी ने कहा कि मैंने कोविड के बारे में पीएम से चर्चा की। हमें जो वैक्सीन मिली है उसे और बढ़ाया जाए। बंगाल की पापुलेशन के मुताबिक ये बहुत कम है।
पेगासस पर उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हूं कि पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं। सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखेंगे।
