लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मुझे ”बिहारी गुंडा” कहा। इसको लेकर ट्विटर के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है। बिहार के एक बीजेपी विधायक ने तेजस्वी से इस पर सफाई मांगी है।
इससे पहले लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं और 13 साल मुझे सदन में हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सांसद ने कल (28 जुलाई) मुझे “बिहारी गुंडा” कहा। बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं, बल्कि हमारे लिए गर्व की बात है। यह विभाजनकारी राजनीति है। शिक्षा से लेकर सांस्कृतिक, ज्ञान तक, बिहार का योगदान उल्लेखनीय है। इससे जुड़े सभी तथ्य स्पीकर को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
दरअसल, बुधवार को निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके आरोप लगाया था कि आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान महुआ मोइत्रा ने उन्हें ‘बिहारी गुंडा’ कहा। इसी मामले का जिक्र आज उन्होंने सदन में किया।
ट्विटर पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को टैग करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि ममता जी आप की सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व खासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपकी पार्टी के नफरत को देश के सामने लाया है।
