शहर में जारी भारी बारिश के कारण गिरीश पार्क में एक पुराने घर के बरामदे का हिस्सा ढह गया जिससे वहां का निवासी घायल हो गया।
घटना नंबर 20 कैलाश कबीराज लेन की है। सुबह तीन मंजिला मकान का बरामदे ढह गया जिसमे 45 वर्षीय व्यक्ति के घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
