breaking news

टोक्यो ओलंपिक – बॉक्सिंग में लवलीना ने पक्का किया दूसरा मेडल

खेल

टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग से भारत को शानदार खबर मिली है। लवलीना ने 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हरा दिया है। इसके साथ ही लवलीना का मेडल पक्का हो गया है।

 

लवलीना अब सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।लवलीना ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का किया है।

 

लवलीना के पास भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल जीतने का भी मौका है। इसके लिए लवलीना को दो और मुकाबले जीतने होंगे।

Share from here