breaking news

आज से भक्तों के लिए खुला कालीघाट मंदिर का गर्भगृह

कोलकाता

कालीघाट का गर्भगृह आज से भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा, हालांकि स्वास्थ्य नियमों का पूरा ख्याल रखना होगा। एक साथ में 10 श्रद्धालु ही भीतर प्रवेश कर पायेंगे। फूल और प्रसाद भी वे अपने साथ ला सकेंगे।

 

सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तथा शाम को 4 से 7.30 बजे तक ही गर्भगृह खोला जायेगा। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अभी तक गर्भगृह में भक्तों का जाना निषेध था। 

Share from here