सियालदह फ़्लाईओवर के नीचे पर आज सुबह नशे में धुत्त एक युवक ने फ्लाईओवर के नीचे तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल पर चापड़ से हमला कर दिया। घटना सुबह 4 बजे की है।
मुचिपारा थाना के कॉन्स्टेबल आतिकुर रहमान सियालदह फ्लाईओवर के नीचे ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आया जिसे कांस्टेबल ने रोका।
जिसके बाद बाताबाती हुई और बाइक सवार नशे में धुत्त व्यक्ति ने चापड़ निकाल लिया। पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाई। आखिरकार उस व्यक्ति ने चापड़ से हमला बोल दिया जिससे पुलिसकर्मी के हाथ पर चोट लगी है और उसे बेसरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।