टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत के लिए अच्छा दिन साबित हुआ है। ओलंपिक के 13 वें दिन भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया के बाद दीपक पुनिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
एक तरफ जहां पुरुषों के 57 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में रवि कुमार ने जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से मात दी है। तो वहीं 86 किलो भार वर्ग में दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान को चित कर सेमीफाइनल में पहुंच गए है।