पश्चिम बंगाल – मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज वार्निंग, देखिए कहाँ होगी बारिश

कोलकाता बंगाल

आज अगले 2-3 घंटों के दौरान कोलकाता, हुगली और हावड़ा सहित उपनगरीय इलाकों में बिजली और तेज हवा के साथ हल्की और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 

 

इसके साथ ही अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त तक हवा और बिजली के साथ राज्य में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज वार्निंग दी है। जिसके तहत भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। ये अलर्ट उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पश्चिम एवं पूर्वी मेदिनीपुर के लिए हैं। 

 

आज कोलकाता, बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया और झाड़ग्राम में yellow वार्निंग है जिसके अनुसार भारी बारिश की संभावना है। 

कल यानी 5 अगस्त को पश्चिम और पूर्वी मेदिनीपुर के कुछ जगहों पर और दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश को देखते हुए yellow वार्निंग जारी की गई है।

6 अगस्त को पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम केे कुछ जगहों पर भारी  बारिश को देखते हुए yellow वार्निंग दी गई है।

Share from here