पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति पद से महुआ दास को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब चिरंजिब भट्टाचार्य सभापति होंगे जो यादवपुर विश्विद्यालय में प्रोफेसर है। उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित करने के दौरान टॉपर छात्रा का धर्म बताने के बाद महुआ दास विवादों में आई थी।