कोलकाता में अब एक फर्जी सरकारी अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि फर्जी सरकारी अधिकारी बताने वाले इस व्यक्ति ने खुद को काशीपुर गन एंड शेल फेक्ट्री का जनरल मैनेजर बताया और इसपर नौकरी लगाने के लिए कई लोगों से पैसे लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति का नाम कार्तिक शील है। इसने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लाख रुपए लेने का आरोप है। करेया थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है।
