देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब देश की बेटियां भी पढ़ सकेंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बहुत बार इसका आग्रह किया गया था, जिसके बाद प्रयोग के तौर पर इसे मिजोरम में चालू भी किया गया था। अब ये फैसला लिया गया है कि सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए खोल दिया गया है।