ममता बनर्जी के नेतृत्व और अभिषेक बनर्जी के दिशा निर्देश में हम अच्छा काम करेंगे – सुष्मिता देव

बंगाल

कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुई सुष्मिता देव ने आज प्रेस कांफ्रेस में कहा कि ममता बनर्जी ने मुझे टीएमसी में शामिल किया इसके लिए में उनका धन्यवाद करती हूँ।

 

सुष्मिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेरी प्रेरणा है। ममता बनर्जी के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते 40 वर्षों से हैं। वे ममता बनर्जी के विजन और काम से प्रेरित हुई हैं। 26 दिनों की ममता बनर्जी की भूख हड़ताल ने दिखाया कि वो कितनी साहसी है।

 

 

सुष्मिता देव ने कहा कि तृणमूल की सदस्यता के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व और अभिषेक बनर्जी की गाइडेंस में हम अच्छा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा सांगठनिक कार्य करने की है।

 

कांग्रेस छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी जिसमे उन्होंने सब लिख दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें कई मौके दिए और उन्होने काम भी काम किया है।

Share from here