अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कतर से अपने संगठन के गढ़ रहे देश के कंधार शहर पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि मुल्ला बरादर कमांडो सुरक्षा घेरे में कतर के सी-17 महाबली विमान से कंधार पहुंचा है जिसे अमेरिका ने बनाया है। हवाई अड्डे पर बरादर का तालिबान आतंकियों ने जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद मुल्ला बरादर का विशाल काफिला शहर से होते हुए रवाना हुआ। तालिबान आतंकियों ने मुल्ला बरादार के काफिले के सुरक्षित गुजरने के लिए रास्ते को बंद कर दिया था।
