देश मे 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले

देश
  • पिछले 24 घंटे में 17,97,559 सैम्पल्स की जांच हुई है

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,22,85,857 पर पहुंच गया है। इस दौरान 440 लोगों की जान गई है इसके बाद भारत में कोरोना से 4,32,519 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

24 घंटे में 37,169 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,14,85,923 हो गए हैं। अब 3,67,415 एक्टिव केस है।

Share from here