प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात के दौरान कहा कि हमें जीत को अपने दिमाग मे चढ़ने नही देना चाहिए और हार को मन मे बसने नही देना चाहिए।
हार जीत जीवन का हिस्सा है
पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात की सभी का मनोबल बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि हार जीत जीवन का हिस्सा है। सभी जीते यह तो संभव नही लेकिन खिलाड़ी कभी उम्मीद नही छोड़ता है।
मेडल से खुशी बढ़ जाती है लेकिन ये नही कि मेडल ही सब कुछ है
पीएम मोदी ने कहा कि 135 करोड़ की आबादी में 65% युवा उनमें से कितने ओलंपिक में पहुँचे है ये अपने आप मे बहुत बड़ी बात है। मेडल से खुशी बढ़ जाती है लेकिन ये नही कि मेडल ही सब कुछ है।
पीएम मोदी ने इस दौरान पूरे दल से एक एक कर के बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश मे आप सभी को कुछ न कुछ देने की स्पर्धा चल रही है पर में आपसे कुछ मांगना चाहता हूं।
एक-एक खिलाड़ी 75 स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताएं
पीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष में है 2023 के 15 अगस्त तक एक-एक खिलाड़ी 75 स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताएं और कुपोषण, क्या खाना क्या नही खाना, संतुलित आहार का महत्व इन विषयों पर उनको समझाइए।
साथ ही उन्होंने कहा कि उस स्कूल के बच्चों के साथ 10 मिनट ही सही उन बच्चों के साथ खेलिए ताकि उन बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
साथ ही पीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ी लिखित नोट भेजें की भारत मे क्या इंफ्रास्ट्रकचर की जरूरत है। जिससे आगे इसपर काम किया जा सके।
