breaking news

अफगानिस्तान – रोती हुई मांओं ने कांटेदार तार के ऊपर से फेंके बच्चे, कहा-‘बचा लो’

विदेश

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से पूरे देश में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।

तालिबान के शासन से सबसे ज्यादा डर महिलाओं को हैं, वो अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने के लिए हर मुमकीन कोशिश कर रही हैं। काबुल एयरपोर्ट पर इस वक्त भारी भीड़ का जमावड़ा है। वहां अफगानों से अमेरिकी और ब्रिटेन के सैनिकों को अलग करने के लिए कांटेंदार तार लगाए गए हैं।

 

देश छोड़ने पर मजबूर अफगानी महिलाएं कल रात उन कांटेदार तार के पार अपने बच्चों को फेंकती हुईं नजर आई, वो सैनिकों से रो-रोकर गुहार लगा रही थीं कि वो उनके बच्चों को बचा लें। वो चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थीं कि हेल्प मी, हेल्प मी, तालिबान आ गया है।’

Share from here