अफगानिस्तान से भारतीय लोगों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सरकार द्वारा बड़ी संख्या में वहां रह रहे भारतीयों की सकुशल स्वदेश वापसी कराई जा रही है।
शनिवार देर रात एयर इंडिया का विमान 89 लोगों को लेकर ताजिकिस्तान से होते हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा। इन लोगों में दो नेपाली नागरिक भी शामिल थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विमान में चढ़ने के बाद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
