आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन पर इस बार सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग बना रहेगा। मांगलिक और शुभ कार्यों को संपन्न करने के लिए शोभन योग को श्रेष्ठ माना जाता है। इस दौरान रक्षा सूत्र बांधना बेहद शुभ माना जाता है।
ज्योतिष प्रभाकर राकेश व्यास ने बताया कि सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शाम 4 बजकर 25 मिनट तक राखी बांधी जा सकती है। हालांकि पूर्णिमा तिथि शाम 5 बजकर 31 मिनट तक है पर 4 बजकर 27 मिनट से राहुकाल आरंभ हो जाएगा जिसमे रक्षासूत्र नही बांधना चाहिए। इसलिए रक्षासूत्र बांधने का मुहूर्त 4 बजकर 25 मिनट तक का ही है।

