महाराष्ट्र में जन्माष्टमी के त्योहार को विशेष रूप से दही हांडी तोड़कर मनाया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोगों को प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए त्योहार को मनाने की अनुमति देना कठिन चुनौती है।
इसीको लेकर आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अहम बैठक करने जा रहे हैं। उद्धव ठाकर दही हांडी को-ऑर्डिनेशन कमेटी के साथ मुंबई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
