तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की उगाही करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के बंगले पर ED की रेड, 15 लग्जरी गाड़ियां सीज

अन्य

अब तक की सबसे बड़ी 200 करोड़ की रंगदारी तिहाड़ जेल के अंदर से वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्टर्स लीना पॉल के चेन्नई स्थित करोड़ों के बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की।

 

सुकेश का करोड़ों रुपये का बंगला ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित है जहां कार्रवाई के दौरान ईडी ने बड़ी संख्या में कैश और करीब 15 लक्जरी गाड़ियां सीज की है।

 

बता दें कि हाल ही में सुकेश ने तिहाड़ जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से कोर्ट केस को निपटाने के लिए करीब 200 करोड़ की रकम वसूल की थी जिसमें RBL बैंक के अधिकारियों समेत सुकेश व तिहाड़ प्रशासन के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सुकेश की करीबी एक्ट्रेस लीना पॉल से लगातार ED पूछताछ भी कर रही है।

Share from here