कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ऑडी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वो चकनाचूर हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बेंगलुरु सिटी के कोरामंगला में हुआ। बताया जा रहा है कि एक ऑडी Q3 बहुत तेज रफ्तार में थी और इसी वजह से अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।