अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद और अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद यहां तालिबान की नई सरकार बने की तैयारियां तेज हो गई हैं। आज यानी शुक्रवार को यहां तालिबान नई सरकार का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि तालिबान का सर्वोच्च नेता मुल्ला हिबातुल्ला अखुंदजादा सरकार का मुखिया होगा।
तालिबान इस बार अफगानिस्तान में ईरान के मॉडल से सरकार बना सकता है। जहां एक सुप्रीम लीडर होगा और उसके अंतर्गत राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सरकार को चलाएगा। तालिबान पहले ही कई अहम पदों, मंत्रालयों पर अपने लोगों की नियुक्ति कर चुका है।