आरएसएस और तालिबान की तुलना को लेकर फिल्म गीतकार और लेखक जावेद अख्तर बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमला बोला है और जावेद अख्तर से माफी की मांग की है।
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि तालिबान बर्बर हैं, उनकी हरकतें निंदनीय हैं, मगर आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं।
भाजपा नेता राम कदम ने कहा है कि जब तक जावेद अख्तर आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से करने वाले अपने हालिया बयानों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक उनकी फिल्में देश में नहीं दिखाई जाएंगी।
जावेद अख्तर की ये टिप्पणियां भाजपा को अच्छी नहीं लगीं और उसने अख्तर पर हमला बोला और कहा कि अगरर आरएसएस तालिबान की तरह होता, तो उन्हें इस तरह के बयान देने की अनुमति भी नहीं होती।
