breaking news

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित

खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं।

 

शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। 

 

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था।

 

इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे।’

Share from here