शिक्षक दिवस – श्री माहेश्वरी विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

सामाजिक

कोलकाता। शिक्षक दिवस के मौके पर  बड़ाबाजार स्थित श्री महेश्वरी विद्यालय में 1985 के बैच के छात्रों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ राधाकृष्णन समेत अन्य शिक्षकों को याद किया गया।

 

उक्त बैच ने अपने कुछ शिक्षकों को कार्ड एवं तोहफे देकर उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। कार्यक्रम में गीत-संगीत के साथ वक्ताओं द्वारा भाषण दिया गया।

 

इस अवसर पर चंद्र प्रकाश मेहता और सुनील महेश्वरी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर हमने कुछ अलग करने की सोची। इस बैच ने उस वक्त के शिक्षकों की तलाश की जिसके बाद हमें कई शिक्षक मिले जिनका हमने शिक्षक दिवस के विशेष मौके पर सम्मान किया।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर हमने दोस्तों की एक फ्रेंड सर्किल डायरेक्टरी बनाया जिसका हमने विमोचन किया। उन्होंने बताया कि उस बैच के हमारे कई दोस्त हैं जो अलग-अलग जगह काम करते हैं। कई अन्य देशों में भी रहते हैं। उनसे किस प्रकार संपर्क किया जाए इसे लेकर हमने यह कार्य किया। इसके जरिए हम अपने दोस्तों से संपर्क कर पाएंगे।

 

मेहता ने कहा कि श्री माहेश्वरी विद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इस प्रकार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए आज सबसे बड़ी खुशी यह रही कि हम इतने सालों बाद एक साथ मिले।मंच संचालन सिद्धेश्वर मिश्र ने किया।

Share from here