breaking news

पंजशीर रेसिस्टेंस ने संघर्ष विराम का किया आह्वान

विदेश

अफगानिस्‍तान की पंजशीर घाटी में तालिबान से मोर्चा ले रहे पंजशीर रेसिस्टेंस ने संघर्ष विराम का आह्वान किया है।पंजशीर में करीब 22 दिन से रेसिस्टेंस फ्रंट और ताल‍िबान के बीच चल रही लड़ाई के बाद सीजफायर हो गया है।

 

न्‍यूज एजेंसी एफपी के हवाले से यह खबर सामने आई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पंजशीर रेसिस्टेंस फोर्स और तालिबान के बीच किन शर्तों के साथ युद्धविराम हुआ है।

 

वहीं, रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता और जाने-माने पत्रकार फहीम दशती की मौत हो गई। पंजशीर के एक सूत्र ने टोलो न्यूज यह जानकारी दी है।

Share from here