ईडी ने फिर भेजा अभिषेक बनर्जी को नोटिस, अभिषेक का जवाब – नही हो पाएंगे हाजिर

बंगाल

ईडी ने अभिषेक बनर्जी को कोयला मामले में दूसरा नोटिस देते हुए वापस पेश होने को कहा है। उन्हें आज पेश होने के लिए कल नोटिस दिया गया था। हालांकि, अभषेक बनर्जी ने एजेंसी को सूचित किया है कि एक दिन के नोटिस के भीतर दिल्ली में पेश होना मुश्किल है।

Share from here