पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
अल्पसंख्यक सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लालपुरा अब तक भाजपा के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे। इकबाल सिंह ऐसे दूसरे सिंख हैं जो आयोग के अध्यक्ष बने हैं, इससे पहले 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे।
लालपुरा ही वह पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने 1981 में आतंकी जरनैल सिंह भिंडरवाले को गिरफ्तार किया था।