महानगर में गणेश चतुर्थी की धूम, रखा जा रहा कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान

कोलकाता
  • श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में सेनेटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था

सनलाइट, कोलकाता। महानगर कोलकाता में गणेश चतुर्थी पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। कोरोना काल में मन रही गणेश पूजा पर मंदिर आयोजक पूरी सावधानी तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

 

बड़ाबाजार के पोस्ता अंचल में स्थित गणेश मंदिर भीड़ रोकने के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द रखा गया है वहीं बाँसतल्ला का महाराजा की पूजा का तीन दिवसीय आयोजन संक्षिप्त रूप से किया गया है।

 

मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में आगन्तुक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के पहले सेनेटाइजर दिया जा रहा है तथा बिना मास्क आने वालों के लिए निशुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था रखी गई है।

Share from here