breaking news

हरिदेवपुर के कारखाने में मिला खून से लथपथ शव

कोलकाता

हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के चौक रामनगर में एक व्यापारी का कारखाने में क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतक का नाम तपन दे है।

 

परिवार ने दावा किया कि कल रात 11 बजे के बाद भी घर नहीं लौटा। कारखाना के पास में ही व्यक्ति का ससुराल है। जब ससुराल के घर के लोगों ने जाकर देखा कि व्यापारी खून से लथपथ हालत में पड़ा है। लालबाजार की होमिसाइड शाखा रात में मौके पर पहुँच गई। 

Share from here