breaking news

नंदीग्राम – गेंद समझकर खेलने लगी बच्ची, हुआ विस्फोट, बच्ची की मौत

बंगाल

नंदीग्राम में गेंद नुमा आकर की वस्तु को एक बच्ची ने उठाया और उसपर लिपटे प्लास्टिक को उतारने के दौरान विस्फोट हो गया।

 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल बच्ची और उसके दो साथी घर के पास खेल रहे थे। उन्होंने प्लास्टिक में लिपटी एक गोल वस्तु देखी और उसे घर ले आए।

 

प्लास्टिक खोलते समय वस्तु गिर गई और विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया।

 

एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। ऐसी घटना पहले बार सामने आई है। पुलिस जांच कर रही है।

Share from here