राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करने वाले बाबुल सुप्रियो आज तृणमूल शामिल हो गए। तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया था लेकिन फिर से पश्चिम बंगाल के लिए काम करने का अवसर मिला इसलिए वापसी की और इस फैसले पर उन्हें गर्व है।
बाबुल ने कहा कि उन्हें पता है कि इस फैसले के बाद बीजेपी सहित सब दल उनपर कटाक्ष करेंगे पर उन्हें इसकी परवाह नही है। उन्हें मौका मिला है बंगाल के लिए कुछ करने का और वो करेंगे।
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ये पूरा घटनाक्रम पिछले 3-4 दिनों में बदला। डेरेक ओब्रायन से उनकी किसी काम के सिलसिले में बात हुई और उन्हें ये मौका मिला तब उन्होंने वापसी का फैसला किया।
सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सोमवार को उनकी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात होनी है। भवानीपुर में प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नही लगता कि ममता बनर्जी को चुनाव प्रचार के लिए बाबुल सुप्रियो की जरूरत है। फिर भी पार्टी जो काम देगी वो करूंगा।
