कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा। सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आज वो इस्तीफा दे सकते है। उन्होंने कहा कि 2 महीने में 3 बार विधायकों की बैठक बुलाई गई इसका मतलब मेरे ऊपर सरकार चलाने का संदेह था। मैंने सुबह ही सोनिया गांधी को फोन कर के बात दिया था।
