भवानीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रार्थी प्रियंका टिबड़ेवाल ने कहा कि भवानीपुर में बाबुल सुप्रियो का कोई प्रभाव नही है। अगर वे आसनसोल से चुनाव लड़ती तो शायद उनका प्रभाव होता।
प्रियंका ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बहन के खिलाफ वे प्रचार नही करेंगे। वो भी बाबुल की जगह होती तो प्रचार नही करती। अब देखना है कि बाबुल के लिए राजनीति बड़ी है या व्यक्ति संबंध।
