breaking news

भारी बारिश के बीच बागुइहाटी मे एक मकान का हिस्सा गिरा

कोलकाता

कल रात से हो रही भारी बारिश के बीच बागुइहाटी के नारायणतल्ला में एक मकान का हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि मकान पुराना था और मरम्मत न होने के कारण कमजोर भी था। बारिश के कारण हिस्सा ढह गया। मौके पर निगम की टीम पहुंची और लोगो को सुरक्षित निकाला गया।

Share from here