भारी बारिश के बीच बागुइहाटी मे एक मकान का हिस्सा गिरा कोलकाता September 20, 2021sunlight कल रात से हो रही भारी बारिश के बीच बागुइहाटी के नारायणतल्ला में एक मकान का हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि मकान पुराना था और मरम्मत न होने के कारण कमजोर भी था। बारिश के कारण हिस्सा ढह गया। मौके पर निगम की टीम पहुंची और लोगो को सुरक्षित निकाला गया। Post Views: 372 Share from here