अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी आज अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी आज पांच बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह विलार्ड होटल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए आइजनहावर एक्जक्यूटिव ऑफिस के लिए रवाना होंगे।
कमला हैरिस से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेता कई महत्वपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने की रूप रेखा पर विचार करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत होगी।