महंत नरेन्द्र गिरि मौत मामले में यूपी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की है। नरेन्द्र गिरि मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा था। पूरे मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी।

 

गौरतलब है कि महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। यूपी के गृह विभाग ने यह जानकारी दी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।

 

अब केन्द्र सरकार को इस मामले में फैसला करना होगा कि वह सीबीआई जांच चाहती है या नहीं चाहती है।

Share from here