breaking news

खतरे के निशान से उपर बह रही नदी, घाटाल की हालत चिंताजनक

बंगाल

पश्चिमी मिदनापुर के घाटाल की स्थिति अभी भी चिंताजनक है। शिलाबती और झूमी नदियों का पानी खतरे की रेखा के ऊपर बह रहा है। कई गांवों में पानी भर गया। प्रशासन की ओर से प्रचार भी किया जा रहा है।

 

घटाल नगर पालिका के सभी 13 वार्ड जलमग्न हैं। घटाल कस्बे में स्थानीय लोगों को नाव से यात्रा करनी पड़ रही है।

Share from here