अजय नदी के बढ़ते जलस्तर से कटवा में चार फेरीघट को बंद कर दिया गया है। भागीरथी और अजय में जलस्तर बढ़ने के कारण नाव दुर्घटना की आशंका बन सकती है इसलिए प्रशासन ने नौका को बंद कर दिया गया है। पूर्वी बर्दवान के आउसग्राम में अजय नदी के बढ़ते पानी से बांध फट गया है।
