भूषण स्टील के कोलकाता, दिल्ली, चंडीगढ़ के दफ्तरों में सीबीआई की छापेमारी

कोलकाता

कोलकाता। कई राष्ट्रीय बैंकों को 2348 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में भूषण स्टील एंड पॉवर लिमिटेड कंपनी के कोलकाता स्थित कार्यालय में सीबीआई ने शनिवार को छापेमारी की।

सीबीआई अधिकारियों की टीम ने शनिवार दोपहर के समय यहां छापेमारी की। जांच एजेंसी ने कोलकाता के अलावा दिल्ली एवं एनसीआर और चंडीगढ़ में भी कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

कोलकाता के 46डी जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित भूषण स्टील कंपनी के दफ्तर में की गई छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सीबीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके गौर ने बताया कि कंपनी के मालिकों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए विभिन्न बैंकों को 2348 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।

कोलकाता के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़ और एनसीआर में भी कई जगह पर तलाशी अभियान चलाया गया है।
उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को भूषण स्टील एंड पॉवर लिमिटेड कंपनी के कई शहरों में स्थित कार्यालयों में तलाशी ली गयी। इसके बाद 2,348 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, “यह आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने आपस में और अज्ञात लोक सेवकों एवं अन्य लोगों के साथ बैंकों / वित्तीय संस्थानों / सरकारी खजाने को धोखा देने के लिए आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी किया है।”

यह आरोप लगाया जाता है कि कंपनी के निदेशकों ने कथित रूप से अपनी कंपनियों और शेल कंपनियों का उपयोग करके बैंक ॠण की बड़ी राशि को डायवर्ट किया। कंपनी ने पुनर्भुगतान में जानबूझकर चूक की और यह भी दावा किया कि अनुचित ऋण के कारण बैंकों को 2,348 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *