breaking news

तृणमूल का प्रतिनिधि मंडल भी आज पहुंचेगा लखीमपुर

बंगाल

उत्तर प्रदेश के लखीमपीर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने हिंसा में लोगों की मौत की निंदा की और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रभावित परिवारों से मिलने जाएगा।

 

ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं लखीमपुर खीरी में हुई बर्बर घटना की कड़ी निंदा करती हूं। हमारे किसान भाइयों के प्रति बीजेपी की उदासीनता मुझे बहुत पीड़ा देती है।’

 

उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर पीड़ित परिवारों से मिलने जाएगा। किसानों को हमारा बिना शर्त समर्थन मिलेगा।

 

टीएमसी की ओर से यूपी जाने वाले में काकोली घोष दस्तीदार, डोला सेन, अबीर रंजन बिश्वास, प्रतिमा मंडल और सुष्मिता देव शामिल है।

Share from here