आज भारतीय वायुसेना गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में 89वां एयरफोर्स – डे मना रही है। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना के विमान शुक्रवार सुबह से आकाश में अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
जिले के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में परेड ग्राउंड पर वायुसैनिक कदमताल कर सामंजस्य का परिचय दे रहे हैं तो आकाश में राफेल, तेजस व सुखोई भी दहाड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने वायुसेना को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के दौरान देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई। राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी क्षमता और सामर्थ्य को साबित किया है। मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी।
