दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके उसके शव को बैरिकेड से लटका दिया गया है।
क्रूरता की हद देखिए कि उसके एक हाथ को काटकर उसे भी शव के पास लटका दिया है। हैरानी की बात यह है कि घटना सिंघू बॉर्डर पर वहां घटी है जहां किसान पिछले करीब 11 महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, युवक का शव आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास ही बैरिकेड से लटका हुआ मिला। शव मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया और लोग हंगामा करने लगे। पहले तो पुलिस को भी शव के पास जाने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन पुलिस किसी तरह से वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
