breaking news

G-23 नेताओं की नाराजगी के बीच CWC की बैठक आज, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर हो सकता है फैसला

दिल्ली

कांग्रेस में मचे बवाल के बीच आज CWC की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी चुनावों और संगठनात्मक स्तर पर बदलाव को लेकर चर्चा की संभावना है।

 

CWC की ये बैठक आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ संगठनात्मक चुनावों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

 

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी आलाकमान, कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति तैयार करेगी।

 

बैठक में यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आगे की रणनीति पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है।लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के बाद से ही कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर है।

 

कांग्रेस की आज होने वाली बैठक में पार्टी अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। दरअसल, कांग्रेस में जी-23 ग्रुप के नेता चाहते हैं कि पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर चुनाव हो और चुनाव के माध्यम से ही पार्टी के अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाए।

 

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के अंदर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में आज संभावना है कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फैसला किया जा सकता है।

 

कांग्रेस के अधिकतर नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी वापस सत्ता में आएं और पार्टी के अध्यक्ष का औपचारिक पद ग्रहण करें। खासकर जब वो अब पार्टी के लगभग सभी बड़े फैसलों में शामिल हैं।

Share from here