ravindranath caste vote

उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने किया मतदान

बंगाल

कूचबिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर चल रहे मतदान के बीच उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने गुरुवार सुबह 11:15 बजे के करीब मतदान किया है। वह कूचबिहार के अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इस दौरान मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर उन्होंने मीडिया से बात की। रवींद्रनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में उत्तर बंगाल का विकास तेजी से किया गया है। ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि यहां से जनता इस बार निश्चित तौर पर ममता बनर्जी के पक्ष में मतदान करेगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग सांप्रदायिकता की राजनीति को नकार देंगे और ममता का साथ देंगे। आयोग की ओर से बताया गया है कि सुबह 9:00 बजे तक इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में औसतन 18.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। कूचबिहार में 17.89 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है जबकि अलीपुरद्वार में सुबह 9:00 बजे तक 18.39 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *