पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन की शुरुआत ‘ कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहित: ‘ से की। उन्होंंने कहा कि भारत के संदर्भ में देखें तो सीधा अर्थ यही है कि हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य पालन किया और दूसरी तरफ हमें बड़ी सफलता मिली है।
100 करोड़ डोज पर पीएम ने कहा यह सफलता पूरे देश वासियों की सफलता है
100 करोड़ डोज पर पीएम ने कहा कि देश ने कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है। इसमें 130 करोड़ भारतीय की कर्तव्य शक्ति लगी है। पीएम ने कहा यह सफलता पूरे देश वासियों की सफलता है। पीएम ने कहा 100 करोड़ डोज सामर्थ्य का प्रतिबिंब है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये नए अध्याय की रचना है
पीएम मोदी ने कहा कि ये नए अध्याय की रचना है। ये नया भारत है जो लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करना जानता है। ये नया भारत है जो अपने संकल्प की सिद्धि के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करता है।
100 करोड़ डोज ने हर सवाल का जवाब दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई तो लोगों ने भारत पर सवाल खड़े किए की क्या भारत इस महामारी से लड़ पाएगा, क्या भारत टीकाकरण कर पाएगा, टीका कब बनेगा, कब लगेगा, इतना पैसा कहां से आएगा। 100 करोड़ डोज ने हर सवाल का जवाब दिया है।
दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी
पीएम ने कहा कि भारत मे वैक्सीनशन की 100 करोड़ डोज के बाद दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी। पूरा विश्व भारत की ताकत देख रहा है।
वैक्सिनेशन पर वीआईपी कल्चर हावी नही होने दिया गया
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण में यह सुनिश्चित किया गया कि इसपर वीआईपी कल्चर हावी न हो। हर कोई को एक ही तरीके से ही टीका दिया गया।
ताली – थाली बजाने और दिए जलाने ने हमारी एकजुटता दिखाई
पीएम ने कहा कि जब हमने ताली- थाली बजाई, दिए जलाए तब लोगों ने सवाल पूछा कि क्या इससे बीमारी भाग जाएगी लेकिन इस ताली थाली और दिए ने हमारी एकजुटता दिखाई थी।
अब भी सावधानी जरूरी
पीएम ने कहा कि कवच कितना ही उत्तम हो, कितना ही ताकतवर हो लेकिन हमे ये याद रखना है कि जबतक युद्ध चल रहा हो हथियार नही डाले जाते। त्योहारों में सतर्कता जरूरी है।
मास्क को सहज स्वभाव बनाना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि हमें मास्क को सहज स्वभाव बनाना होगा। जिन्हें वैक्सिन नही लगी है वे मास्क को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और जिन्हें वैक्सिन लग गई है वो दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह बाहर निकलते समय जूते पहन कर निकलते है उसी तरह मास्क को प्राथमिकता देनी होगी।