आर्यन ड्रग्स केस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से आज फिर पूछताछ होगी। आर्यन खान की बचपन की दोस्त अनन्या पांडे से कल भी एनसीबी दफ्तर में करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई थी।
एनसीबी को अनन्या पर आर्यन के साथ ड्रग्स पार्टी में आने जाने का शक है। आर्यन की चैट में सामने आया है अनन्या का नाम। 20 अक्टूबर को एनसीबी ने कोर्ट में पेश की थी आर्यन की चैट डीटेल, चैट में आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत का दावा।